निर्माण में लगे साथी की कैंची घोंपकर हत्या


डॉ. आंनद मिश्रा


चिकित्सकों के मुताबिक, अधिक खून बहने से हुई मौत


वाराणसी। सर्किट हाउस परिसर  में निमार्णाधीन भवन के निर्माण में कार्य कर रहें मिस्त्री पर साथ कार्य कर रहें मजदूर ने शनिवार की शाम कैंची घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।   आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे कैंट थाना प्रभारी, अर्दली बाजार चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।


सर्किट हाउस में निमार्णाधीन भवन में राजगीर मिस्त्री रामलक्ष्मण राम (48) निवासी ग्राम पहतियां थाना शादियाबाद गाजीपुर और लेबर गिरधारी कुशवाहा निवासी ग्राम बाघी थाना नंदगंज गाजीपुर वहां पर काम में कर रहे थे। पांच दिन पूर्व पालीटेक्निक कर रहा रामलक्ष्मण का बेटा सुनील पैसा लेने के लिए आया हुआ था। उसने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह किसी मजदूर को गाली दे रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। इसी दौरान बीचबचाव करने पहुंचे पिता रामलक्ष्मण के गले पर गिरधारी ने कैंची से वार कर दिया।  शोर सुनकर लोग पहुंचे और उन्हें दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया की अधिक रक्त रिसाव होने के कारण मिस्त्री की मौत हो गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार