नकलची का नया तरीका देख दंग रह गए शिक्षक, आपको भी हो जाएंगे हैरान
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। माण्डा ब्लॉक के अंतर्गत बरहाकलां स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्री राजाराम यादव इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शनिवार की सुबह हाई स्कूल प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा थी। जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए तलाशी की जा रही। इस दौरान एक परीक्षार्थी के नकल करने का नया तरीका देख लोग दंग रह गए। बता दें कि उक्त छात्र ने नकल करने के लिए बाजारों में बिकने वाली खिलौने की 500 रुपये की नकली नोट को खरीद कर उक्त नोट में ही नकल के छोटे-छोटे टुकड़े रखकर परीक्षा केंद्र के अंदर घुसने लगा। वहीं तलाशी कर रहे स्कूल के शिक्षकों ने नकली नोट को पकड़ लिया, जहां लोग उक्त नोट देखते ही दंग रह गए। उक्त नोट दिन भर लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।