मुगलसराय कोतवाली में सिपाही ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत, घटना का कारण......
पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या का कारण अभी तक नहीं हो सकता है स्पष्ट
पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर कर रही जांच
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जिले में मुगलसराय कोतवाली मे तैनात आशुतोष मिश्र नामक पुलिसकर्मी ने बुधवार की प्रातः कोतवाली में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि इसने ड्यूटी पर तैनात दूसरे सिपाही की रायफल से खुद को गोली मार ली। बांदा जिले के रहने वाले इस सिपाही की तैनाती फिलहाल मुगलसराय कोतवाली में थी। मामले की जांच के लिए आला अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र ने बताया कि आशुतोष मिश्रा ने अपने बैरक में रहने वाले हेड कांस्टेबिल प्रदीप पाठक जब शौच करने गए तो उनकी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के पहले सिपाही ने अपनी मोबाइल को भी तोड़ दिया था, जिसका सीडीआर निकलवाया जा रहा है। हालांकि अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसकी जांच की जा रही है। मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह आरक्षी 2016 बैच का था। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता हो कि मृतक सिपाही अभी अविवाहित था और सहकर्मियों की माने तो वह काफी मिलनसार व्यक्ति था।
इस संबंध में एएसपी चंदौली प्रेमंचद ने बताया कि पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या के करने का कारण अभी तक स्पष्प् नहीं हो सका है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इनके परिजनों को भी सूचना दे दिया गया है, जो कि कोतवाली पहुंचने के लिए घर से निकल चुके है।