मृतक को कागजों में जिंदा करने का हुनर है लाइन बाजार पुलिस में! पढ़िए क्या है पूरा मामला



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। लगभग 7 वर्ष पूर्व मृत महिला का गवाह के रूप में बयान दर्ज किए जाने के मामले में लाइन बाजार की पुलिस बगले झांक रही है। ज्ञातव्य है कि गत 17 सितंबर 2019 की रात में उक्त थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव के निवासी प्रमोद यादव पर तमंचे से जानलेवा हमला किया गया। मामला लाइन बाजार थाने में दर्ज हुआ जिसमें गांव के ही 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया। मुकदमे की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक संजय कुमार ने प्रमोद की मां का बयान गवाह के रूप में दर्ज किया। 
प्रमोद की मां मीरा देवी की मृत्यु 7 वर्षों पूर्व हो चुकी है। 7 वर्ष पूर्व मृत महिला का बयान दर्ज किए जाने के प्रकरण में मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजा गया। शिकायती पत्र की जांच आख्या में मृत महिला द्वारा बयान दर्ज कराए जाने के प्रश्न पर पुलिस जवाब देने से कतरा रही है। फिलहाल वर्षों से पूर्व वित्त महीना से दरोगा ने किस तरह से बयान दिया, यह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना है। इस विषय में जब वर्तमान थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि मेरी तैनाती अब हुई है इस मामले की जवाबदेही विवेचक की हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार