मोबाइल पर आया मैसेज और फंस गए मां-बेटे, 25 लाख के लालच में.....
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। कोतवाली क्षेत्र के नंदन तालाब, शिव नगर के रहने वाले एक परिवार 25 लाख रुपए के लालच में शातिरों के जाल में फंस कर 15 हजार रुपए गंवा दिए। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भुक्तभोगी ने नैनी कोतवाली में तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक नैनी कोतवाली क्षेत्र के नंदन तालाब, शिव नगर के रहने वाले सोमेश्वर नाथ पाठक पुत्र सूर्य नारायण पाठक प्राइवेट नौकरी करते हैं। इनकी पत्नी रन्नो देवी गृहणी हैं और इकलौता पुत्र वंश पाठक कक्षा सात में पढ़ाई करते हैं। बुधवार को सोमेश्वर नाथ पाठक मोबाइल घर पर ही भूल कर काम पर चले गए। मोबाइल उनके पुत्र वंश पाठक के पास था। तभी एक मैसेज आया कि उन्हें 25 लाख रूपए का एक मोबाइल कंपनी की ओर से लाटरी के तौर पर इनाम मिला हुआ है। जिसे पाने के लिए दिए गए बैंक अकाउंट में 15 हजार रुपए जमा करना होगा।
बेटे ने यह बात अपनी मां को बताया तो मां बेटे दोनों बैंक में पहुंचे और उक्त खाते में 15 हजार रुपए भेज दिए। पैसा पाने के बाद शातिर ने फिर एक बार मोबाइल कॉल कर बताया कि 45 हजार रूपए और देने पर ही उन्हें 25 लाख रुपए मिलेंगे और न देने पर उनके घर इनकम टैक्स छापा भी पड़ सकता है। जिससे मां बेटे घबरा गए और इस बात की जानकारी सोमेश्वर नाथ पाठक को दी। जिस पर तीनों नैनी कोतवाली पर पहुंचे और इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित से मिलकर घटनाक्रम को बताया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नैनी कोतवाली में तहरीर दी गई है।