मिट्टी का टीला ढहने से उम्भा गांव की तीन किशोरियां दबी, एक की मौत 



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली व उभ्भा पुलिस चौकी क्षेत्र के उभ्भा गांव में रविवार की शाम मिट्टी का टीला ढहने से एक किशोरी की मौत हो गयी। जबकि दो युवती घायल हो गयी।घायल युवतियों को एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल घोरावल लाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक दोनों की हालत गंभीर बताई गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल युवतियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 
जानकारी के मुताबिक उभ्भा गांव से किरन कुमारी (18) पुत्री बसंत, मंजू (20) पुत्री बुद्धू तथा मंजू (17) पुत्री महेंद्र अपने कुछ सहेलियों के साथ घर में पुताई करने वाली मिट्टी लेने जंगल की ओर गई थी। उसी समय अचानक मिट्टी का ढूहा भरभरा कर गिर पड़ा। जिससे मिट्टी निकाल रही युवतियों में से मंजू रीना व मंजू दब गई। उनके साथ रहे उनकी सहेलियों ने घटना के बारे में आकर उनके घर वालों तथा ग्रामीणों से बताया। परिजनों तथा ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों के सहयोग से देर शाम तक दो लड़कियों को बाहर निकाल लिया गया। तीसरी लड़की मंजू पुत्री महेंद्र को निकालने में समय विलंब हो गया। जब तक उसे बाहर निकाला गया उसने दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस को दी।सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच गई।दोनों घायल युवतियों को सरकारी अस्पताल घोरावल लाया गया। जहाँ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार