मेडिकल कालेज के हॉस्टल में छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी बरामद
जनसंदेश न्यूज़
फूलपुर/प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से लटकती छात्रा को निकाला।
बताया जाता है कि छात्रा देवरिया जिले की रहने वाली है। छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा है। जो कि हंडिया पुलिस के कब्जे में है। देवरिया जिले के रहने वाली छात्रा श्वेता पुत्री पारसनाथ जो 2018 बैच के बीएमएस में सेकंड ईयर की छात्रा थी। वह हंड़िया स्थित लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई करती थी। मंगलवार शाम को व फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक घटना का खुलासा नहीं हो सका।