मऊ में फिजिक्स का पर्चा आउट होने से हडकंप, रद्द हुई 69 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा, दो शिक्षक गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जिले में उस समय हड़कम्प मच गया जब इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान का पेपर का कथित साल्व वाट्सएप ग्रुपों में करीब 12 बजे वायरल होने लगा। प्रश्नपत्र वायरल होते ही पूरा प्रशासन सक्रिय हो गया पता। चला कि बड़रांव ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने पेपर का साल्व कर वायरल किया है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी को अपने कार्यालय में तलब किया है और उक्त शिक्षक को भी ने हिरासत में ले लिया है। देर शाम जांच में तीन सेटों में से एक सेट का साल्व्ड पेपर मैच होने के बाद 69 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई।
वहीं प्रशासन की पहल पर सभी लोगों को जिलाधिकारी कार्यालय में तलब किया गया है। फिलहाल पूरे मामले पर प्रशासन काफी गोपनीयता बरत रहा है। वहीं दूसरी तरफ रानीपुर ब्लाक के भी एक विद्यालय के प्रबंधक के पट्टीदार ने भी कुछ प्रश्नों का उत्तर वायरल करके विद्यालय संचालक पर पेपर आउट करने का आरोप लगाया है।
बहरहाल, इन दोनों मामलों के सामने आते ही पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सुबह से ही मामले की तेजी से जांच कराई जा रही है। जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि साल्व पत्र वायरल करने वाले दोनों आरोपितों को जांच के लिए बैठा लिया गया है। पौने दो बजे पेपर खुलने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि वायरल साल्व असली है या नकली। असली होगा तो दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया जाएगा और परीक्षा निरस्त की जाएगी, बताया कि यदि फर्जी साबित होगा तो परीक्षा सुचारु रूप से कराई जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तीन सेट प्रश्नपत्रों के साल्व वायरल हुए थे सोशल मीडिया में, सबको मिलान के लिए बोर्ड कार्यालय भेज दिया गया। वहां एक सेट का मिलान कर रिपोर्ट आ चुकी है, एक सेट मिस्मैच हो चुका है। एक भी प्रश्न पेपर से संबंधित नहीं पाए गए। शेष दो सेटों की जांच चल रही है, शीघ्र ही रिजल्ट आ जाएगा, तदनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पेपर आउट करने में सफल रहे नकल माफिया
मऊ जिले में पेपर आउट कराने के मामले में देर शाम जांच में तीन सेटों के चल रहे साल्व में से दो फेक पाए गए हैं जबकि एक सेट पेपर कोर्ड (एक्स-वाई) आउट हो गया है। इस मामले में पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध थाना सरायलखंसी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही पेपर आउट होने के चलते जनपद के 69 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह जानकारी जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में दी।