मंत्री बोले, दिव्यांगजनों के लिए सरकार के पास है पर्याप्त बजट

 
सांस्कृतिक संकुल में दिव्यांगजनों को बांटे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण


दिव्यांगजनों को ऑनलाइन पंजीकरण के जरिये देंगे मोटराइज्ड ट्राइसिकिल

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से सोमवार को चौकाघाट क्षेत्र स्थित गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल सभागार में दिव्यांगजनों को समारोहपूर्वक कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मंत्री अनिल राजभर थे। आयोजन में हरहुआ तथा चिरईगांव विकास खंड क्षेत्र समेत शहरी इलाके के 319 लाभार्थियों की उपस्थिति रही।
प्रदेश सरकार की कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम था। इस अवसर पर श्री राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन दिव्यांगजनों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ व सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। अब दिव्यांगजनों को योगी सरकार भी ऑनलाइन पंजीकरण के जरिये मोटराइज्ड ट्राइसिकिल देगी। 
समारोह में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने महकमे की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में 169 ट्राइसिकिल, 32 व्हील चेयर, 26 बैसाखी, 20 कान की मशीन, 32 स्मार्ट केन, दस छड़ी, 35 एमआर किट बांटे गये। आयोजन के दौरान जीवन ज्योति अंध विद्यालय सारनाथ और नववाणी मूक बधिर विद्यालय कोइराजपुर के बच्चों से संकेत भाषा के माध्यम से गीत सुनाए। 
इस मौके पर यूडीआईडी कार्ड और कृत्रिम अंग वितरण के लिए नये रजिस्ट्रेशन भी किये गये। समारोह में विभाग के उप निदेशक रोहित सिंह, डॉ. उत्तम ओझा सदस्य दिव्यांगजन केंद्रीय सलाहकार बोर्ड भारत सरकार, रमेश सिंह, सौरभ सिंह, नरेंद्र राय और प्रदीप सिंह आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा