मकान मालिक के घर से 6 लाख के नगदी और आभूषण लेकर पत्नी के साथ फरार हुआ किरायेदार


डेढ़ लाख नगदी और साढ़े चार लाख के जेवर उड़ाएं

जनसंदेश न्यूज़
गभिरन/जौनपुर। कस्बे के शाहगंज मार्ग स्थित एक मकान में पत्नी के साथ किरायेदार बनकर रह रहा युवक मौका लगते ही गृह स्वामी की आलमारी और बक्सा तोड़ उसमें रखा डेढ़ लाख नकदी व साढ़े चार लाख के गहने लेकर सपत्नीक फरार हो गया। घटना की जानकारी मकान मालिक को तब हुई जब वे मंगलवार को पैसे लेने के लिए छत के उस कमरे में गये। आलमारी और बॉक्स टूटा देख वे सन्न रह गये। घटना की सूचना थाने पर दी गई है। आशंका है कि घटना को दो दिन पूर्व ही अंजाम दिया गया है। क्योकि संदिग्ध किरायेदार रविवार से ही सपरिवार फरार है। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। 
कैराडीह गांव निवासी संजय यादव का शाहगंज मार्ग पर मकान है। जिसमें वे खुद भी रहते है तथा शेष चार कमरो को किराये पर दे रखा है। छत पर बनाये गये कमरे को महफूज मानकर उसमें वे गहने, नकदी व अन्य कीमती सामान रख उसमें ताला लगा दिए थे। ऊपर के कमरे में वे कभी कभार ही जाया करते थे। लगभग तीन माह पूर्व बक्सा थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव निवासी अशोक गुप्ता पुत्र छोटेलाल अपनी पत्नी के साथ आकर एक कमरा किराये पर लेकर वह गाड़ियों की बैटरी और फेरी लगाकर सब्जी मशाला बेचने का काम करने लगा। धीरे धीरे वह सबसे मुंहलग हो गया। उसका छत से लेकर पूरे घर में आना जाना हो गया।
गृह स्वामी का आरोप है कि गत रविवार को वे बाहर गये थे। उसी का फायदा उठाकर किरायेदार अशोक ने छत के कमरे का ताला तोड़ भीतर घुस कर अंदर रखी आलमारी और बक्सा का भी लाक छटकाकर उसमें रखा डेढ़ लाख नकदी सहित छः लाख का गहना पार कर उसी शाम बगैर कुछ बताए अपनी पत्नी गंगाजलि को साथ लेकर फरार हो गया। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। जिससे शक और पुख्ता हो गया। पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार