मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
भांजी का इलाज कराने अस्पताल में गया था परिवार
चांदमारी। इधर भांजी का इलाज परिवार अस्पताल में करा रहा था वहीं दूसरी तरफ मौका पाकर चोरों ने घर खंगाल डाला। चोर ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये का समान उठा ले गए। उक्त घटना शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानन्द पुर में शिवांग श्रीवास्तव के घर की है।
पीड़ित का परिवार भांजी की इलाज के लिए दूसरे किसी अस्पताल में गया था। 18 फरवरी को परिवार लौटा तो देखा कि मकान ताला टूटा है और कमरे में रखी आलमारी खुली पड़ी है। सामान बिखरा पड़ा और उससे रखे आठ सोने की अंगूठी, सोने की सिकड़ी, हार, कुंडल समेत अन्य जेवरात चोरी हो गये थे। पीड़ित की बहन ने शिवपुर थाने में लिखीत तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची शिवपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर वापस लौट गयी।