मैजिक चालक से 92 हजार की लूट
मनीष मिश्रा
थानाध्यक्ष बोले मामला संदिग्ध फिर भी कर रहे जांच
बड़ागांव। बड़ागांव क्षेत्र में सोमवार की रात दो बजे रात कनियर इंटर कॉलेज के समीप मुर्गा खरीदने जा रहे मैजिक चालक एवं खलासी को असलहा दिखाकर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने 92 हजार लूट लिया और भीटी की तरफ भाग निकले। चालक ने ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैंट थानाक्षेत्र के हुकुलगंज निवासी इरशाद नामक मुर्गा विक्रेता का माल लाने बडागांव थानाक्षेत्र के दीनापुर गांव निवासी जितेंद्र पटेल के फार्म पर जा रहे थे। घटना स्थल के पास अपाचे और स्प्लेंडर बाइक पर सवार चार बदमाशों ने वाहन को ओवरटेक किया और रोककर तमंचा निकाल आतंकित कर पास रखे 92 हजार ले लिए। इस दौरान बदमाशों ने चालक और खलासी का मोबाइल और गाड़ी चाभी लेकर चले गये। सुबह ग्रामीणोें की मदद से घटना की सूचना मालिक और पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इनसेट------
आईएसएफ जवान के मकान में चोरी
बड़ागांव। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आईएसएफ में तैनात पुलिस कर्मी के किराये के मकान में कल दिनदहाड़े चोरों ने ताला तोड़कर सोने की चेन और मंगलसूत्र एक जोड़ी पायल एक मोबाइल सेट एवं एक हजार रुपया नगद चुरा ले गये। पीड़ित ने सोमवार की शाम स्थानीय थाने में अञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सीतापुर आईएसएफ जवान अभिमन्यु राम सिसवां गांव में किराये का मकान लेकर रहता है। घटना के समय वह एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात था उनकी पत्नी और बच्चे छत पर धुप ले रहे थे। चोर कमरे के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी में रखा उपरोक्त सामान चुरा ले गये जब उनकी पत्नी नीचे आयी तो घटना की जानकारी हुई।