महिला ने लेखपाल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर दी तहरीर, लेखपाल ने आरोप को बताया निराधार



जनसंदेश न्यूज़     
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। स्थानीय नगर के धौरहरा शहरी अंतर्गत मोहल्ला लताहरिया में रविवार को जांच करने गए लेखपाल लालचंद्र गौतम के ऊपर सुजानगंज निवासी मधुबाला सिंह ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुंगराबादशाहपुर पुलिस को तहरीर दी। सूचना लगते ही साथियों के बीच हडकंप मचा गया।
पीड़िता महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया वह अपनी रजिस्ट्री की जमीन पर निर्माण करवा रही थी। 15 फरवरी को लौह निवासी रेणु तिवारी व वन्दना तिवारी कार्य रुकवाने पहुंची। पुलिस के कहने पर कार्य रोक दिया। जिसके बाद जब हम 16 फरवरी को एक बार फिर निर्माण कार्य करवाना शुरू किया तो क्षेत्रीय लेखपाल लालचंद्र गौतम के साथ वन्दना तिवारी पहुंची। उन्होंने हमसे निर्माण कार्य रूकवाने की बात कहीं। वहीं लेखपाल लालचंद्र गौतम मुझको अपनी तरफ घसीटने लगे और मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब मैने उनसे मना किया तो मुझको भद्दी-भद्दी गालियां भी दी।
इस संबंध में लेखपाल लालचंद्र गौतम ने बताया कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाया गया है, वह निराधार है। मैं समाधान दिवस पर फरियादी की जांच करने गया था। मेरे ऊपर तो इनके घरवालों ने हमला कर दिया। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार