महिला के दूसरे प्रेमी ने पहले प्रेमी को शराब के नशे में चूर कर बलुआ घाट रोड पर मार दी गोली, हुआ पर्दाफाश
मधुकर मिश्रा
मानवेंद्र सिंह करिया को समझौता के लिए बुलाया और पिलाई जमकर शराब
बलुआ घाट रोड के पास मानवेंद्र के सर में मारी थी गोली
चौबेपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के शिवदसवां मोड़ के समीप शुक्रवार को बाइक सवार मानवेंद्र उर्फ करिया की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। क्राइम ब्रांच व चौबेपुर पुलिस की टीम ने मंगलवार को हत्या में शामिल महिला समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले का पर्दाफाश एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किया। उन्होंने बताया की घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल मृतक का मोबाइल फोन, लूट का 48 हजार, कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मुख्य आरोपित गोपाल यादव ने पुलिस को पूछताछ में बताया की मानवेंद्र महिला से पहले से संपर्क था। इस बीच उक्त महिला से उसका भी संपर्क बढ़ गया। महिला ने गोपाल से शिकायत की थी कि मानवेंद्र अक्सर शराब के नशे में उसे परेशान करता है। जिसके बाद गोपाल ने मानवेंद्र की हत्या की योजना बनाई। छह फरवरी की रात में गोपाल अपने मित्र चंदन सिंह, बृजेश यादव उर्फ दीवाने, राजू गौड़ को बुलाया और सभी ने मोबाइल फोन रख दिया। जिसके बाद मानवेंद्र को शराब पिलाने के लिए बुलाया और बृजेश यादव की कार से सभी शहर में शराब पीने गए और देर रात दो बजे लौटते समय जब मानवेंद्र नशे में हो गया तो बलुआ घाट रोड के पास मानवेंद्र के सर में गोली मारकर उसकी हत्या कर मानवेंद्र के पास रखा 48 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।