मायके आई महिला घर के बार खड़े होकर कर रही थी मोबाइल पर बात, पीछे से अज्ञात शख्स ने मार दी गोली



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। सराय इनायत थाना क्षेत्र के फतुहा गांव में मायके में आई महिला को किसी ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही घर के लोग उसे लेकर एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां से उसे एसआरएन रेफर कर दिया गया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। 
झूंसी के चमनगंज निवासी सोनू कुशवाहा की पत्नी नीलू कुशवाहा शादी में शामिल होने के लिए मायके फतुहां आई हुई थी। वह घर के बाहर मोबाइल पर बात कर रही थी। इस बीच किसी ने पीछे से उसकी पीठ पर गोली मार दी। जिससे वह जमीन में गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही घर के सब लोग बाहर आ गए। नीलू को जमीन पर गिरा देखा तो सबके होश उड़ गए। 
आनन-फानन में परिजन उसे हनुमानगंज में निजी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। जहां से उसे एसआरएन रेफर कर दिया गया। सरायइनायत पुलिस गांव में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है। नीलू चमनगंज में ब्यूटी पार्लर चलाती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा