मारपीट के आरोपी छह छात्र निष्कासित, प्रवेश पर रोक

रवि प्रकाश सिंह


-जांच में छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने पाया दोषी


वाराणसी। यूपी कालेज में शनिवार को महाविद्यालय प्रशासन ने छह छात्रों को  निष्कासित कर उनका परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ. अवधेश सिंह के अनुसार तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट में  महाविद्यालय में 29 जनवरी को मारपीट, तोड़ फोड़, प्राचार्य के साथ धक्का मुक्की और परिसर में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने में जांचोपरांत दोषी पाए गए हैं। पूर्व में इन छात्रों को महाविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर 22फरवरी को दोपहर 12 बजे तक अपना पक्ष लिखित रखने को कहा गया था। जिन छात्रों का निष्कासन हुआ उसमें  अनुराग सिंह बीएससी तृतीय, प्रशांत पांडेय बग्गा एमए प्रथम, पंकज सिंह बागी एमए प्रथम,  शिवम सिंह एमए प्रथम, प्रवीण प्रताप रघुवंशी बीए प्रथम और अंकित सिंह बीए प्रथम शामिल हैं। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर निष्कासन कर परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार