मामूली विवाद में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल


विनोद सिंह


सेवापुरी।  कपसेठी  थाना क्षेत्र के कौव्वा डांडकुरु  गांव में बुधवार की देर शाम  मामूली विवाद में एक दर्जन लोग लाठी डंडे से लैस होकर धावा बोल दिया और मारपीट में आधा दर्जन लोगों घायल हो गए जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। पीड़ित पक्ष ने कपसेठी थाना में एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद रपट दर्ज कराई।


व्यवसाय को लेकर बुधवार की सुबह जितेंद्र यादव और जिया लाल यादव के बीच में विवाद हुआ था जिसे सुलझा लिया गया। लेकिन शाम सात बजे  सभाजीत यादव,जीतेंद्र के पक्ष में जिया लाल यादव के घर उलाहना देने गए थे। उलाहना देकर  घर वापस आए तो नाराज  जिया लाल यादव के पक्ष के लोग लामबंद होकर सभाजीत के घर पर धावा बोल दिए। आरोप है कि बचाव में आयीं घर की महिलाओं को भी पीटा गया और लूटपाट की गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार