लंका में दूसरे दिन भी गरजा पोकलेन, तीन दर्जन से अधिक दुकानों को किया जमींदोज 


देर रात मलबा उठाने का काम हुआ शुरू


वीडीए का पूरा अमला चार दिनों से लंका में जमाया डेरा

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लंका में कामधेनु अपार्टमेंट के सामने 38 दुकानों को तोड़ने व मलबा उठाने के लिए बुधवार को विकास प्राधिकरण प्रशासन ने पोकलेन का सहारा लिया। हालांकि दुकानों के आंतरिक स्ट्रक्चर को मंगलवार की देर रात ही जेसीबी से तोड़ दिया गया था। बाकी बचे निर्माण व उसके अवशेष को तोड़ने का काम बुधवार की सुबह से लेकर देर रात तक चला। राजा रामचंद्र की रीक्ष व बानरी सेना जैसे रावण की लंका पर आक्रमण के लिए डटी थी उसी तरह विकास प्राधिकरण की टीम अवैध दुकानों को तोड़ने के लिए बीते चार दिनों से लंका में डटी हुई है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लंका की 38 दुकानों को वीडीए ने ध्वस्त किया है। वीडीए वीसी राहुल पांडेय के निर्देश पर अपर सचिव विनोद कुमार सिंह व संयुक्त सचिव परमानंद यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन के सभी कर्मी लंका में सुबह से लेकर देर रात तक जमे रहे। काम में तेजी के लिए जेसीबी के बजाए पोकलेन को मंगाया गया। संयुक्त सचिव परमानंद यादव ने बताया कि दुकानों को तोड़ने के लिए हैमर ड्रील वाली दो जेसीबी, दो सामान्य जेसीबी के अलावा पोकलेन लगाकर देर रात तक सभी दुकानों को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया। वहीं देर रात मलबा उठाने का काम भी ठेकेदार के माध्यम से शुरू हो गया। थकी-हारी वीडीए की पूरी टीम लंका में पूरी शिद्दत व मुस्तैदी से काम को अंजाम देने में जुटी रही। क्षेत्रीय जेई प्रमोद तिवारी के साथ परमानंद दूबे, रामचंद्र, आरके सिंह, गौरीशंकर, आनंद अस्थाना, हीरालाल गुप्ता, धन्नीराम, रामबली मिश्रा के अलावा जोनल अधिकारी वीपी मिश्रा, चन्द्रभानू देर रात तक ध्वस्तीकरण अभियान में जुटे रहे।



दिनभर लगा रहा जाम, मरीजों को दिक्कत
कामधेनु अपार्टमेंट के सामने दुकानों को फोर्स की मौजूदगी में वीडीए के अधिकारियों ने ढहाया लेकिन इस दौरान रास्ता बंद रखा गया जिससे पूरे लंका में जाम लगा रहा। उधर, दुकानों को तोड़ने के दौरान तमाशबीनों की भीड़ से भी पूरा लंका जाम रहा। ऐसा होने से भारी फोर्स की मौजूदगी के बाद भी ट्रामा सेंटर व सर सुंदर अस्पताल बीएचयू में जाने वाले मरीजों के एम्बुलेंस घंटों लंका पर फंसी रही जिससे मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ी। शव वाहनों के फंसने की सूचना के बाद टीआई राजेश यादव ने बाद में मोर्चा संभाला मौके पर पीएसी, पुलिस और महिला कांस्टेबल तैनात की गई थीं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार