लापरवाही से गई नवजात की जान,प्रसव में प्राब्लम

प्यारेलाल यादव


स्थानीय लोगों का आरोप झोला छाप है डॉक्टर, करायें इसकी जांच


चिरईगांव।  स्थानीय ब्लाक के पास अवैध रुप से संचालित एक नर्सिगं होम के डायरेक्टर झोला छाप चिकित्सक ने गर्भवती महिला को भर्ती कर प्रसव कराया। इस दौरान नवजात की मौके पर ही मौत हो गयी । जब कि महिला को चिन्ताजनक स्थिति में दूसरी जगह नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। 


चिरईगॉव ब्लाक के ग्राम पंचायत डुबकियां निवासी धीरज यादव ने  पत्नी प्रीति यादव को प्रसव के लिए उक्त अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रसव के दौरान चिकित्सक की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई वहीं आॅपरेशन के दौरान महिला को आंतरिक चोट आने की बात कही जा रही है। चिकित्सालय के मालिक की पत्नी जो जीएनएम की छात्रा बतायी जाती है ।


इस घटना के बाद  परिजनों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया और अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और इसकी सूचना चिरईगांव पुलिस चौकी पर दी गयी। चौकी प्रभारी आनन्द चौरसिया दोनो पक्षों को चौकी पर ले गये यहां समझौत हुआ। इस बीच परिजनों को सूचना मिली की महिला की भी हालत गंभीर हो गई है। परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के उपर सुबह रविवार को मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। फिलहाल उनका ध्यान महिला के उपचार पर है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार