लापरवाह कर्मचारियों पर सीडीओ की टेढ़ी नजर, 4 सस्पेंड, 11 को चार्ज शीट, 60 से जवाब-तलब


साप्ताहिक-मासिक बैठकों में निर्देशों के बावजूद सेक्रेटरी कर रहे लापरवाही


जनपद के लापरवाह ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास सचिवों के खिलाफ सीडीओ के तेवर सख्त


जिला पंचायत राज अधिकारी ने सर्वाधिक नोटिस आराजी लाइन विकास खंड के सचिवों को दी


स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्याे में उदातीनता, ग्राम निधि-6 में उपलब्ध पैसा नहीं किया खर्च

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यों को लेकर कई बार निर्देश और रिमाइंडर समेत चेतावनी दिये जाने के बावजूद दर्जनों ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम विकास सचिव लापरवाह बने हुए हैं। वह आला अफसरों के निर्देशों की न सिर्फ अनदेखी कर रहे हैं बल्कि निर्धारित कार्यों को मूर्त रूप देने में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे सचिवों पर सीडीओ मधुसूदन हुल्गी की नजर टेढ़ी हो गयी है। उनके निर्देश पर चार सचिव निलंबित किये गये हैं। 11 सचिवों को चार्जशीट दिया गया है और 60 सचिवों को नोटिस देकर जवाब-तलब किया गया है। 
मुख्य विकास अधिकारी श्री हुल्गी की ओर से साप्ताहिक एवं मासिक बैठकों में बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में उदासीनता बरतने, कार्य में सुधार न लाने के आरोप में कड़े कदम उठाए हैं। उनके निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह ने चार सचिवों निलंबित कर दिया है। उनमें ब्लाकवार चोलापुर के हेमराज सोनकर तथा प्रभु प्रकाश सुरेका, बड़ागांव के सुरेंद्र प्रसाद और आराली जाइन के वीरेंद्र कुमार पर यह गाज गिरायी गयी है। 
इसीप्रकार 11 ग्राम पंचायतों में कार्यों की जांच के दौरान मौके पर कई प्रकार की अनियमितता मिली। इस पर 11 सचिवों को चार्ज शीट (आरोप-पत्र) जारी हुआ है। उनमें गुंजन सिंह एवं परमानंद  ग्राम पंचायत खालिसपुर, सुनील कुमार ग्राम पंचायत तरयां चिरईगांव ब्लाक, इस्लाम फरीदी ग्राम पंचायत कुसमुरा बड़ागांव ब्लाक, अवनि कुमार श्रीवास्तव ग्राम इसरवार, सुरेश यादव ग्राम  पंचायत खेमापुर, नरेश कुमार सोनकर ग्राम पंचायत सिरिहिरा, अशोक कुमार ग्राम पंचायत लेड़ुवाई सेवापुरी ब्लाक, अंकित कुमार चौबे एवं अजय कुमार भारती ग्राम पंचायत पयागपुर आराजीलाईन ब्लाक और अनिल कुमार ग्राम पंचायत जगदीशपुर चोलापुर ब्लाक हैं। 
दूसरी ओर, 60 ग्राम पंचायतों की ग्राम निधि-6 में अधिक धनराशि अवशेष पाये जाने पर इतने ही सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिन सचिवों से जवाब-तलब किया गया है उनमें आराजी लाईन ब्लाक में दिपापुर, बहेड़वा, कचहरिया, शाहंशापुर, दीनदासपुर, जक्खिनी, भोजपुर, खोचवा, खेवली, मोगलाबीर, रामसिंहपुर, ढढोरपुर, चौखंडी, सिहोरवां उ., कपरफोरवां, गहरपुर, कल्लीपुर, जंसा, भतसार, राजपुर, तथा गौर के सचिव शामिल हैं। 
वहीं, चिरईगांव विकास खंड में नेवादा, नरायणपुर, छितौना, खालिसपुर, उमरहां, गोबरहां, कोटवा, डुबकियां, जलालपुर के सचिव से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसीप्रकार काशी विद्यापीठ ब्लाक में टिकरी, खनाव, सुसवाही, विकास खंड बड़ागांव में कठिरांव, चोलापुर ब्लाक में ताला, भरतपुर, मुनारी, खरदहां, बहादुरपुर, महमूदपुर, बर्थराखुर्द के सचिवों को नोटिस मिली है। 
वहीं, हरहुआ ब्लाक में सबहीपुर, गनेशपुर, तेवर, गोसाईपुर मोहाव, पिंडरा ब्लाक के गंगापुर, गरखड़ा, देवजी, पश्चिमपुर, सिंधोरा के सचिवों से स्पष्टाकरण मांगा गया है। जबकि सेवापुरी विकास खंड में बड़ौरा, तेंदुई, करधना, ठठरा और महराजपुर आदि ग्राम पंचायतों के सचिवों से जवाब-तलब किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगामी बुधवार को जिलाधिकारी स्वयं सचिवों के कर्यों की समीक्षा करेंगे। उस दौरान पुनः शिकायत पये जाने पर लापरवाह सचिवों के विरुद्ध और भी सख्त कार्रवाई हो सकती है।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार