क्या सच में 2588 सालों बाद 8 फरवरी को बन रहा है अद्भुत संयोग, जो बदल देगा आपकी जिंदगी? जानिएं बनारसी ज्योतिषों की राय..


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। क्या सच में इस बार 8 फरवरी का दिन विशेष है? क्या 2588 सालों बाद सच में ऐसा दिन आया है, जब अचूक टोटका करने से लोगों की जिंदगी बदल जाएगी। इस बात में कितनी सच्चाई है कि हजारों सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है। दरअसल हाल में ही एक खबर आई थी कि 8 फरवरी 2020 को 2588 सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि इस दिन फरवरी के दिन सूर्याेदय से पहले घर साफ करने, पुरानी झाड़ू फेंकने और लोगों के बीच कमल का फूल बांटने जैसे कुछ और टोटके करने से कई बीमारियां दूर हो जाएंगी। 



इस खबरों को लेकर जब बनारस के ज्योतिषों से बात किया गया तो वें इसे सिरे नकार दिया और कहा कि यह बातें सिर्फ एक कोरी अफवाह है और कुछ नहीं। 8 फरवरी के दिन ऐसा कोई भी संयोग नहीं बन रहा है और ये सब सिर्फ ज्योतिष को बदनाम करने के लिए है।
ज्योतिषियों का कहना है कि चूंकि ज्योतिष एक विज्ञान है और ऐसा कुछ संयोग बनता तो ज्योतिष विज्ञान भी उसे स्वीकार करता। ग्रहों की गति पर ही योग बनते हैं, लेकिन ऐसा कोई योग 8 फरवरी को बन ही नहीं रहा है। इस संयोग में झाड़ू को फेंकने और कमल के फूल को सिर के ऊपर घुमाने जैसी कही गईं बातें निरर्थक हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार