कुपोषण से मासूम की मौत, अन्य अस्पताल में भर्ती,अफसोस

मनोज श्रीवास्तव 
- रामनगर के रामपुर मुहल्ले में किराये पर रहता है परिवार
- मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा : बच्चा था कुपोषित
- कई दिनों से भोजन को तरस रहे मृत बच्चे के घर के लोग
- रोटी बैंक की टीम ने परिवार को अस्पताल में कराया भर्ती
- पेट भरने को भीख मांगने को बाध्य हैं पीड़ित घर के बच्चे

रामनगर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर मुहल्ले में सोमवार को कुपोषण के चलते ऋषि नामक दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी। परिवार के तीन अन्य बच्चे भी कुपोषित हैं। गरीबी से तंग इस परिवार  के सदस्य कई दिनों से भोजन के लिए तरस रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक चंदौली के सकलडीहा क्षेत्र स्थित नई बाजार निवासी चंदन विश्वकर्मा किसी मामले में बीते आठ माह से जेल में बंद है। उसका परिवार रामनगर थानातंर्गत रामपुर मोहल्ले में भूरेलाल के मकान में किराए पर रहता है। परिवार में चंदन की पत्नी सुनीता देवी और उसके चार बच्चे थे। उन बच्चों में श्वेता (14), विक्की (5) और अमन (4) हैं।
इन भाई-बहनों में ऋषि सबसे छोटा था। इन बच्चों का पिता जेल में होने के कारण परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। फलस्वरूप परिवार की आर्थिक स्थित बेहद खराब है। इस कारण घर में भोजन के लाले पड़े हुए हैं। भूख से बाध्य बच्चे भीख मांग कर अपना पेट भरते हैं। रविवार को ऋषि व उसकी बहन मैदागिन पर भीख मांग रहे थे। उसी बीच कई दिन से भूखे ऋषि की तबीयत बिगड़ गई। राहगीरों ने उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत बच्चे ऋषि को कुपोषण का शिकार बताया। बच्चे की मौत की सूचना पर रोटी बैंक के संस्थापक किशोर कांत तिवारी अपने सहयोगियों के साथ पीड़ित परिवार का पता लगाकर रामनगर के रामपुर मुहल्ले में उसके घर पहुंचे। उन्होंने घर में मौजूद भूख से तड़प रहे बच्चों की खराब देखकर तत्काल स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया। इतनी बड़ी घटना के बारे बारे में स्थानीय सभासद बेखबर रहे। मासूम बच्चे ऋषि की मौत के बारे में देर रात मिली जानकारी के बाद प्रयास के बावजूद आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद से संपर्क नहीं हो सका।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार