क्रिकेट टूर्नामेंट खेल कर लौट रहे पांच युवकों की कार अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिरी, दो की मौत, तीन घायल



जनसंदेश न्यूज़
संजरपुर/आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के मनरा गांव के समीप पराया ढाबा के पास सोमवार की शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों केा आनन-फानन में नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। कार सवार क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर वापस लौट रहे थे। 



प्राप्त सूचना के मुताबिक एक कार पर सवार होकर शेरवां सरायमीन निवासी पांच युवक पवई थाना के सैदपुर विसेखा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए हुए थे। जहां से वें सभी वापस लौट रहे थे कि पराया ढ़ाबा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार अर्सलान (22), आसिफ (21) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य आफताब (22), अदीब (21) व कार चला रहा हाजी माज़ (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस को देते हुए एंबुलेंस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को ताहिर मेमोरियल अस्पताल फूलपुर पहुंचाते हुए मृतको का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार