कोकाकोला ने किया सरकारी जमीन पर कब्जा, डीएम ने दिए खाली करने के निर्देश, दी चेतावनी


डीएम ने राजातालाब तहसील में सुनी 102 शिकायतें, 11 निस्तारित


मेहंदीगंज के फरियादी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सख्ती से चेताया


गड़ेसरा में पिटे लेखपाल ने दबंगों के खिलाफ दर्ज ही नहीं करायी रपट


गुड़िया गांव का कोटेदार बदतमीज, देता है कम अनाज, जांच के निर्देश

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मेहंदीगज में स्थित कोकाकोला कंपनी को चेतावनी की दी है कि यदि उसने गांव के चकरोड, चकनाली, बंजर भीटा से अपना कब्जा नहीं हटाया तो भूमि संबंधी उनका एक्सचेंज खारिज करने की कार्रवाई होगी। दूसरी ओर, उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध रपट दर्ज कराने और कब्जा हटाने के बजाय मारपीट करने पर दूसरी प्राथमिकी भी लिखाने के निर्देश दिये हैं। वहीं, गुड़िया गांव के कोटेदार की कार्यप्रणाली की जांच कराने का फैसला लिया है। 
संपूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को डीएम राजातालाब तहसील में जनसुनवाई कर रहे थे। इस मौके पर मेहंदीगंज निवासी कृपाशंकर पांडेय ने शिकायत की कि कोकाकोला कंपनी ने गांव के चकरोड, बंजर भीटे की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस पर श्री शर्मा ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि कंपनी की जीटी रोड पर उपलब्ध एक्सचेंज जमीन पर से कब्जा खाली कराएं अन्यथा एक्सचेंज खारिज करने की कार्रवाई हो सकती है। 
दूसरी ओर, गड़ेसरा गांव में सरकारी जमीनों पर कब्जा को खाली कराने की दौरान लेखपाल की हुई पिटाई के बाद रपट न दर्ज कराने पर डीएम ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले के खिलाफ हर हाल में एफआईआर दर्ज हो और यदि संबंधित मामलों में मारपीट की गई तो उसकी एक और प्राथमिकी लिखवायी जाय। इस अवसर पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र गुड़िया गांव के के लोगों ने कोटेदार जयप्रकाश यादव के विरुद्ध शिकायत की। उन्होंने कहा कि कोटेदार कार्डधारकों को तय यूनिट से कम खाद्यान्न दे रहा है। 
उन्होंने कहा कि इस बारे में आपत्ति करने पर वह अपशब्दों का प्रयोग करता है। जयप्रकाश से स्थानीय जनप्रतिनिधि भी त्रस्त हैं। इस परेशान रहते। इस पर जिलाधिकारी ने डीएसओ को तत्काल जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। रोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार जनसुवाई के दौरान राजातालाब तहसील में प्राप्त 102 शिकायतों में से मौके पर 15 प्रकरणों का निबटारा किया गया। 
पिंडरा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील मुख्यालय सभागार में दर्ज कुल 82 शिकायतों में से मौके पर 11 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। यहां एडीएम वित्त एवं राजस्व सतीश पाल की मुख्य उपस्थिति रही। इस अवसर पर बाबा शेषनाग सेवा समिति के जितेंद्र गुप्ता व बबलू जायसवाल ने सदस्यों ने कठिराव बाजार का खस्ताहाल रोड तथा जाम हो चुकी नाली दुरुस्त कराने की मांग की। पिंडरा बाजार के कारोबारी अनूप जायसवाल के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने जर्जर विशाल नीम के पेड़ को वन विभाग के जरिये कटवाने की गुहार लगाई। राजपुर के ऊदल ने जमीन पैमाइश के बावजूद मौके से दबंगों का कब्जा न हटने की शिकायत की। इसीपकार की शिकायत दिनदासपुर की बुधना व डब्बू ने भी की। उधर, तहसील सदर में प्राप्त 108 मामलों में से 18 को निस्तारण तत्काल किया गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार