किशोरी से लगातार दुष्कर्म कर रहा था तांत्रिक, बेटी हुई गर्भवती तो बाप के उड़े होश
तांत्रिक गिरफ्तार भेजा गया जेल
जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। कथित ओझा एंव तांत्रिक झाड फूंक के बहाने नाबालिग किशोरी के साथ निरन्तर बलात्कार करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो तांत्रिक फरार हो गया। बेटी के गर्भवती होने पर परिजनों के हाथ पांव फूल गए। वह किशोरी को लेकर एसएसपी के यहां फरियाद किए। एसएसपी के आदेश पर मऊआइमा पुलिस ने कथित तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पीडिता को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय किशोरी प्रायः बीमार रहतीं थी। बताया गया है कि तमाम इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हुई। तो ग्रामीणों के कहने पर थाना सराय इनायत के ग्राम वारी निवासी शंकर लाल पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल के पास गए। बताया गया है कि शंकर लाल एक ओझा है और तंत्र मंत्र एंव साधना के जरिए भूत प्रेत बाधा दूर करता है तथा जटिल बीमारियों का भी उपचार करता है।
आरोप है कि कथित ओझा शंकर लाल किशोरी के घर देवरा मऊआइमा आता और बंद कमरे में फूंक झाड करने के बहाने किशोरी के साथ बलात्कार करता रहा। बताया गया है कि जब किशोरी गर्भवती हो गई तो कथित तांत्रिक फरार हो गया। किशोरी के गर्भवती होने पर जब परिजनों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन पीड़िता को लेकर एसएसपी के यहां फरियाद लगाए।
एसएसपी के आदेश पर पीडिता के पिता की तहरीर पर मऊआइमा पुलिस ने कथित ओझा नकली तांत्रिक शंकर लाल पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल ग्राम वारी थाना सराय इनायत के खिलाफ दुराचार, पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर। नकली ओझा शंकर लाल को गिरफ्तार कर गुरुवार को मऊआइमा पुलिस ने जेल भेज दिया तथा पीड़िता को डाक्टरी चेकअप के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेजा गया है।