किसी बड़ी घटना को अंजाम देने मुगलसराय पहुंचे थे दो शातिर चोर, पुलिस ने ऐसे दबोचा


बीते दिनों जूते की दुकान से की थी 12 लाख की चोरी

जनसंदेश न्यूज़
पीडीडीयूनगर/चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस को शनिवार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब उसने दो शातिर चोरों को डाड़ी स्थित जयपुरिया स्कूल के पास जी.टी रोड पर से लूट के ढ़ाई लाख रुपये व दो देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये दोनों चोरों ने कुछ दिन पूर्व वाराणसी के एक जूते की दुकान से बारह लाख रुपए पर हाथ साफ किये थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये चोर मुगलसराय आकर किसी घटना को अंजाम देने वाले थे कि तभी मुखबिर की सूचना पर धर दबोचे गये। पकड़े गये दोनों चोर दिनेश उर्फ कल्लू व विजय कुमार उर्फ ख्वाजा वाराणसी के फुलवरिया के रहने वाले है। चोरो के पास से चोरी की स्कूटी, चोरी के आभूषण व चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार रम्भा, हथौड़ा व छेनु बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल शिवानंद मिश्रा, उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह व पुलिस टीम शामिल रही।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा