किसानों के लिए विशेष अवसर, फूल सजाएं और पुरस्कार लें


दो दिवसीय मंडलीय शाकभाजी, फूल एवं पुष्प प्रदर्शनी आज से


जिला मुख्यालय पर उद्यान विभाग के कंपनी बाग में आयोजन

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की मंगलवार से आरंभ हो रही दो दिनी मंडलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी इस बार कई विविधता और आकर्षण के साथ होगी। जिला मुख्यालय स्थित विभागीय उद्यान कंपनी बाग में होने वाले इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की हिस्सेदारी और आमलोगों के लिए आकर्षण बढ़ाने का प्रयास किया गया है।
मंडलायुक्त सभागार में सोमवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल और उप निदेशक उद्यान मुन्ना यादव ने पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी से आरंभ होकर 19 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में 600 से अधिक किसानों के अलावा उत्पादक संगठन व निर्यातक भी शमिल होंगे। पुष्प प्रदर्शनी को अहमदाबाद में लगने वाली प्रदर्शनी की तर्ज पर आकर्षक बनाया जाएगा। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं भी होंगी।
उन्होंने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में टेबल टेकोरेशन, वर्टिकल गार्डेन, मंडप कंपटीशन, रेत की आकृति, फूलों के विभिन्न आकार की सजावट को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा पांच घंटे के तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ किसानों को जानकारी देंगे। पहले दिन मंगलवार को सुबह नौ बजे स्वच्छता रैली होगी। शाम को संगीत संध्या में गायन-वादन और नृत्य का आकर्षण रहेगा। प्रदर्शनी के अंतिम दिन 19 को स्कूल-कालेज के बच्चे नुक्कड़ नाटक, काव्य पाठ, भजन, शास्त्रीय-उप शास्त्रीय संगीत पेश करेंगे। प्रदर्शनी में इंट्री मुफ्त होगी और यह अमलोगों के लिए पूर्वाह्न दस बजे से सायं सात बजे से खुली रहेगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार