खिड़की उखाड़ कर लाखों के आभूषण सहित सामान ले उड़े चोर
जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के गांव सटवां में रविवार की रात घर के पीछे लगी खिड़की को तोड़कर घर में घुसे चोर घर में रखे आभूषण एवं कपड़े सहित लाखों का सामान उठा ले गए।
सटवां निवासी तीर्थ राज दूबे अन्य दिनों की तरह रविवार की रात में खाना खाने के बाद परिवार के साथ अपने कमरे में सोने चले गए। रात में घर के पीछे लगी खिड़की को उखाड़ कर घर में घुसे चोरों ने सामान वाले कमरे को खोल कर उसमें रखी अलमारी को तोड़ कर उसमें रखी गई जेवरात एवं कीमती साड़ियां तथा अन्य कपड़े उठा ले गए। सुबह उठने पर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था तथा उसमें रखे सामान तितर बितर थे। घर में रखी अलमारी टूटी हुई थी तथा उसमें रखे जेवरात एवं कीमती साड़ियां कपड़े गायब थे। तीर्थ राज ने घटना की सूचना मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वापस लौट गई। तीर्थ राज ने बताया कि चोरों ने लगभग एक लाख से अधिक के सामान उठा ले गए हैं।