खेत पर फसल देखने गया था किसान, आकाशीय बिजली से हो गई मौत



जनसंदेश न्यूज़
नन्दगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव में शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे  आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान विजय शंकर यादव 55 वर्ष की मौत हो गई। बताया जाता है कि सहेड़ी गांव निवासी विजय शंकर यादव (55) पुत्र चरित्र यादव शनिवार को सुबह 10 बजे अपने गेहूं का खेत देखने गये थे। अचानक मौसम खराब हो गया और बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ वर्षा होने लगी।
इसी बीच किसान विजय शंकर यादव आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पूरी तरह झुलस गए और मौके पर ही मृत्यु हो गई। कुछ घंटे बाद गांव का दूसरा आदमी उधर गया तो देखा कि खेत में विजयशंकर मृत पड़े हैं। उसने उसके परिवार वालों को खबर किया। मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर शंकावश अस्पताल ले गये और लाश को घर ले आये। 
मृतक का लड़का आशीष यादव ने थाना में तहरीर देकर पिता का आकाशीय बिजली से मरने की सूचना दी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु गाजीपुर भेंज दिया।  मौत की खबर सुनकर घर मे कोहराम मच गया। मृतक विजयशंकर को चार लड़के और एक लड़की हैं। मृतक की पत्नी केशरी देवी एवं बच्चों में मातम छाया हुआ है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार