खेलते समय कुएं में गिरा मासूम


रवि प्रकाश सिंह


 युवक की जांबाजी ने बचाई जान


वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में गुरुवार की सुबह चार साल का प्रियांशु अपनी मां प्रियंका के बगल में ही खेल रहा था। इसी बीच खेलते खेलते प्रियांशु कुएं में गिर पड़ा। बेटे के अचानक कुएं में गिरते ही कोहराम मच गया। मां प्रियंका चीखने-चिल्लाने लगी। उसकी चीख सुनकर काफी लोग जुट गए। गहरे कुएं में ऊपर से ज्यादा कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था।


तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इससे पहले कि पुलिस या फायर ब्रिगेड पहुंचती गांव के ही युवक अजय ने रस्सी के सहारे कुएं में उतरने का फैसला किया। तत्काल उसने अपने शरीर में रस्सी बांधी और कुएं में चला गया। संयोग से कुएं में पानी भी कम था। बच्चे को पानी में से सुरक्षित अपनी गोद में लिया और गमछे के सहारे पेट पर उसे बांध कर सकुशल ऊपर लेकर आ गया। मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने भी अजय की बहादुरी पर पीठ थपथपाई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार