खेल रही मासूम से अंजान चालक ने गाड़ी को किया बैक, दबकर मासूम की चली गई जान



जनसंदेश न्यूज़
बरसठी/जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के साहापुर गांव में बोलेरो की चपेट में आने से मासूम बालिका की मौत हो गयी। जिससे घर मे कोहराम मच गया। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ बोलेरो सवार वाहन सहित फरार हो गया। जिसके धर पकड़ में पुलिस जुट गई है।
सूचना के मुताबिक विनादे गौड़ की पुत्री सपना (2) वर्ष घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय पंकज शुक्ला अपनी बोलेरो गाड़ी खड़ी करके धोने लगा। गाड़ी धोने के बाद पीछे बैक कर रहा था। वहां पहले से ही सपना खेल रही थी। लेकिन पंकज नही देख पाया और बोलेरो के पहिये से दबकर दो वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। जिससे घर में कोहराम मच गया और पंकज बोलेरो लेकर भाग गया। इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। पुलिस शव को लेकर थाना आयी और पंचनामा करके घर वालो को सुपुर्द कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा