खबर का असर: 600 बार न्याय की गुहार, 2 बार राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग, छपी खबर तो जागा प्रशासन


राज्य महिला आयोग के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम पहुंची धरतीडाडं 


पीड़िता ने 600 बार पत्र लिखने के बाद राष्ट्रपति से मांगी थी इच्छामृत्यु

जनसंदेश न्यूज़
बीजपुर/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के सिंदूर ग्राम पंचायत के टोला धरतीडॉडं में विधवा  महिला तारावती देवी पत्नी स्वर्गीय रामलोचन तिवारी के घर के ऊपर से पावर ग्रिड कारपोरेशन की तरफ से एक लाख 86 हजार बोल्ट की पारेषण लाइन खिंचकर ले जाने से आएं दिन महिला के घर मे करंट उतरता रहता ह।ै जिसके कारण उक्त पीड़ित महिला को पावर ग्रिड लगभग 20 वर्षों से मुआवजा देने का बहाना बना कर अबतक टाल मटोल करता रहा है। 
विभाग से उत्पीड़न के कारण विधवा महिला ने सरकार सहित शासन प्रशासन और सांसद, विधायक को 600 बार पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगा कर थकी हारी। जिसके बाद विधवा ने राष्ट्रपति भारत सरकार को दो बार पत्र लिख कर इच्छामृतु की भी मांग कर चुकी है। मामले में गत 10 फरवरी को कांग्रेस द्वारा गांव में लगाए गए जन चौपाल में कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य वीके मिश्रा से अपनी व्यथा बताते हुए फफक-फफक कर विधवा तारावती रो पड़ी थी। 
पूरे मामले को गंभीरता से लेकर लोगों ने यह मामला कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को भी दिया तथा दर्जनों समाचार पत्रों में यह खबर तीन दिन तक सुर्खियों थी। इसी बीच बुधवार को राज्य महिला आयोग लखनऊ से प्राप्त पत्र के आधार पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम में नीतू यति सिंह जिला महिला कल्याण अधिकारी, विजय कुमार जिला बाल संरक्षण अधिकारी और बाबू सुधीर कुमार शर्मा के साथ कांग्रेस नेता वीके मिश्रा को लेकर विधवा तारावती के घर धरतीडॉडं में गुरुवार दोपहर पहुँचे। 
टीम ने विधिवत जांच पड़ताल करते हुए पीड़िता का बयान दर्ज किया और पारेषण लाइन की चपेट में आए मकान और सम्पत्ति की फोटो भी खिंचा गया। इसी दौरान अधिकारियों ने ग्राम प्रधान द्वारा अभी तक पीड़ित महिला को शौचालय, आवास सहित सरकारी सुविधा से वंचित रखने के कारण ग्राम प्रधान की शिथिलता के लिए जमकर फटकार भी लगाई। विधवा तारावती को आश्वस्त किया कि उसको जल्द न्याय मिल मिलेगा। 
इस अवसर पर प्रधान श्यामलाल, सन्तोष दूबे, इन्द्रप्रताप सिंह, कृष्णदत्त पांडेय, ज्ञानवल्लभ दुबे, उर्मिला देवी, प्रभावती देवी, जयदीप तिवारी सहित काफी लोग उपस्थिति रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार