खाते की जानकारी ली और उड़ा दिया पांच हजार

रवि प्रकाश सिंह


वाराणसी।  न्यायालय में तैनात स्टेनोग्राफर से फोन पर झांसा देकर खाते की जानकारी लेकर पांच  हजार रुपये उड़ाने के मामले में कैन्ट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।


न्यायालय अपर लघुवाद कार्यालय में तैनात स्टेनोग्राफर रेनू कुमारी को बैंककर्मी बनकर अज्ञात कॉलर ने फोन करके खाते को अपडेट करने की बात कहकर खाते की जानकारी व ओटीपी नम्बर प्राप्त कर उनके खाते से 5 हजार उड़ा दिया।उनकी तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने धारा 420,406 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


 


सड़क दुर्घटना में एक की मौत


चोलापुर। महाबीर बाजार के पास सोमवार की देर रात शादी में पहुंचे बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गये। जानकारी के अनुसार भरत लाल पटेल निवासी बलुवा लखराव और अमित पटेल निवासी नवापुरा लखराव दोनों एक ही बाइक पर सवार थे। महाबीर बाजार के पास दूसरी दिशा से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां भरतलाल पटेल को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा