कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करने वाले इस देश के प्रधानमंत्री ने अचानक दिया इस्तीफा!
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करने वाले मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। इस्तीफे के पहले जारी अपने दो टूक बयान में महातिर मोहम्मद ने बताया कि वें सुबह पांच से (मलेशिया समयानुसार) अपना इस्तीफा देश के राजा को सौंप दिया है।
बता दें कि महातिर को कश्मीर मुद्दे पर मुखर विरोध और पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करने के दौरान काफी चर्चा में थे। पिछले कुछ दिनों से मलेशिया में चल रहे राजनीतिक जंग के बीच आया उनका यह इस्तीफा मलेशिया की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।
रविवार को आई रिपोर्ट की माने तो महातिर नई पार्टी का गठन करना चाहते है, जिसमें उनके चुने हुए उत्तराधिकारी अनवर इब्राहिम को शामिल नहीं किया जायेगा। पार्टी के अध्यक्ष मुहयद्दीन यासीन की सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 94 वर्षीय महातिर अपनी पार्टी प्रबूमि बेरसति मलेशिया से परातन हरप्पन से गठबंधन तोड़ लिया है।