कम पैसे में अच्छी शिक्षा देना हमारा लक्ष्य: बाल मोहन, चंदौली में बोले स्कूल के प्रबंधक


उल्लास पूर्वक मनाया गया परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव 

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। क्षेत्र के हिनौता स्थित परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक साधना सिंह व स्कूल के प्रबंधक बाल मोहन सिंह समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति के जरिए अतिथियों का मन मोह लिया। वहीं अभिभावक भी बच्चों के मंचन को देखकर अभिभूत नजर आए।
इस दौरान प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय बीते 20 वर्ष से शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। आज के महंगाई के इस दौरान में निचले व मध्यम वर्ग के बच्चों को कम पैसे में गुणवत्तापरक शिक्षा देना विद्यालय का लक्ष्य है, जिसकी प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि आज विद्यालय से पढ़कर निकले बच्चे तकनीकी व मेडिकल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवाएं एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में प्रदान कर रहे हैं, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। 



प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि बच्चों की कृतियां व प्रस्तुतियां उनके हौसले व हूनर को प्रदर्शित कर रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर जो तालमेल बच्चों ने मंच पर दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। उधर, कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, सभ्यता को नृत्य में पिरोकर उसकी सुंदर प्रस्तुति की। वहीं नाटक का मंचन भी बड़े ही सधे हुए अंदाज में किया। छोटे बच्चों ने अपनी सामूहिक प्रस्तुति को देखकर वहां मौजूद लोग प्रफुल्लित हो उठे। 
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर, जितेंद्र पांडेय, कल्पनाथ सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, शिवपूजन, नीलम, अनिता, शमा, मिनाली गुप्ता, निखत, आरती सिंह। संचालन शोभित, स्वागत प्रबंधक आनंद कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार