कलकत्ता और महाराष्ट्र के फूलों से सज रहा मंडप, शादी के आयोजनों में बड़ी डिमांड



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद में इन दिनो कलकता, महाराष्ट्र सहित लखनऊ, वाराणसी और बलिया के फुलों की डिमांड शादी के आयोजनांे में बढ़ चुका है। मंडप, जयमाल स्टेज, दूल्हे की गाड़ी का सजावट विभिन्न प्रकार के फुलों से हो रहा है। माली इन फुलों से आकर्षक तरीके से सजावट कर रहे है। जिसे लोग खुब पसंद कर रहे है। जनवरी माह में लगन की शुरुआत होते ही ट्रेन और विभिन्न संसाधनो से फुलों का आना शुरू हूआ।
हनुमानगढ़ी मंदिर के आस पास सज रही फुलों की मण्डी में खरीददारों की भीड़ जमकर हो रही है। यहां उनकी पसंद के फुल उन्हे रेंज के हिसाब से बड़े आसानी से मिल जा रहे है। सबसे ज्यादा शादी के आयोजन रामलीला मैदान, टाऊन हाल, होटलों व मैरेज गार्डनो में हो रहा है। विवाह में शामिल मेहमानों के लिए सिकन्दरपुर का गुलाब का फुल खास बना हूआ है। वर माला में कलकत्ता और महाराष्ट्र के फुलों की सुगंध का कोई जवाब नहीं। द्वार पूजा में भी इन फुलों की महक महफिल में चार चांद लगा रही है।



अब तो घर के चौखट पर नही बज रही है शहनाई 
एक समय वह भी था कि शादी की सभी तैयारी घरों से होती थी। अब तो होटल और मैरेज गार्डन से सभी तैयारी चल रही है। घर के आगंन में तो अब मंडप भी नहीं सज रहा है। एक जमाना था जब घर की महिलाओं की अच्छी साड़ियों से मंडप सजाया जाता था। अब तो वह धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है। जो घर के दरवाजे पर मेहमानो का स्वागत होता था, अब तो वह भी कम दिखने को मिल रहा है।
कलकत्ता के कपड़े की बढ़ी डिमांड
दूल्हा और दुल्हन के कपडों की भी खरीददारी कलकत्ता से हो रही है। बलिया से लोग मार्केट के लिए बड़े शहरों में जा रहे है। वैसे इनकी मानें तो उनके मन पसंद का कपड़ा बड़े आसानी से मिल जाता है। वह बलिया से सस्ता और बेहतर रहता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार