कैद गोवंशों को निजी खर्चें से चारा खिला रहे ग्रामीण, लेकिन यह गौ सेा आखिर कब तक!


अहिरौली के एयरपोर्ट टावर परिसर में बंद छुट्टा पशुओं को नहीं मिल रहा चारा-पानी


बीते 24 घंटे से प्रांगण में रखे गये आवारा पशुओं को लेकर ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

जनसंदेश न्यूज
चांदमारी। हरहुआ विकास खंड के अहिरौली स्थित एयरपोर्ट टावर परिसर में बीते 24 घंटे से कैद किये गये छुट्टा पशुओं को गांव के किसान भूसा आदि भी दे रहे हैं। लेकिन अपने स्तर पर की जा रही ऐसी पहल में उन गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध कराना ग्रामीणों के वश में नहीं है। 
इसका कारण यह है कि उन पशुओं की संख्या अधिक है और किसान अपने गोवंशों के लिए रखे गये चारे का कुछ ही हिस्सा कैद गोवंशों का दे पा रहे हैं। विभिन्न स्तर पर सूचना देने के बावजूद अबतक कोई पहल न होने पर किसानों ने रोष व्यक्त किया। 
ग्रामीण वाचस्पति मिश्र ने बताया कि सुबह पुआल ले जाकर पशुओं को दिया है लेकिन उनकी संख्या अधिक होने के कारण कोई कब तक गोसेवा करेगा। परिसर में कैद पशु चारा-पानी के लिए तरस रहे हैं। 
इन पशुओं की सेवा कर रहे श्री मिश्रा समेत अजय मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, मनीष मिश्रा, अंकुर मिश्रा, करन मिश्रा, राजू मिश्रा, गणेश मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द आवारा पशुओं से छुटकारा नहीं दिलाया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार