कैबिनेट मंत्री बोले, सूबे के सभी जिले में स्थापित होगा शबरी आश्रम, असहायों को मिलेगी सुविधा


प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने मानी और कठिराव में आश्रम का किया उद्घाटन


लाभार्थी परिवारों को सौंपी चाबी, पिंडरा-बड़ागांव ब्लाक मुख्यालय का होगा विकास


ग्रामप्रधानों की समस्या दूर करने व रोजगार सेवकों के बकाया दिलाने का दिया भरोसा

जनसंदेश न्यूज
पिंडरा। ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ ने कहा है कि पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के मानी और कठिराव में स्थापित शबरी आश्रम को पूरे प्रदेश में रोल मॉडल के तौर पर लागू करेंगे। ताकि असहायों को सामूहिक रूप से आवास संग अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। श्री सिंह ने पिंडरा तथा बड़ागांव ब्लाक मुख्यालयों पर सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्माण कार्यों के लिए होने वाले टेंडर को बाजार भाव के अनुरूप निर्धारित करने और रोजगार सेवकों के बकाये मानदेय का भुगतान कराने का भरोसा दिया। 
श्री सिंह सोमवार को मानी तथा कठिराव गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्थापित शबरी आश्रम (क्लस्टर आवास) के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाराणसी में बने इस शबरी आश्रम में एक ही छत के नीचे मॉडल के रूप में आवास, पंचवटी, शुद्ध पेयजल, सामूहिक अत्याधुनिक शौचालय और आंगनवाड़ी केंद्र हैं। 
लाभार्थियों को आवास का चाबी सौंपते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना संपूर्ण यूपी में लागू करेंगे। उन्होंने शबरी आश्रम के निकट मनरेगा पार्क, पिंडरा व बड़ागांव ब्लॉक मुख्यालय प्रांगण में एक-एक अत्याधुनिक सभागार बनवाने और ग्राम प्रधान, बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख को प्रदेश स्तर पर सम्मानित करने का ऐलान किया। 
समारोह में डॉ. अवधेश सिंह ने कहा शबरी आश्रम स्थापित कर सरकार ने मुसहर जाति के परिवारों के लिए बहुत बड़ी पहल की है। आरंभ में मोती सिंह ने 34 मुख्यमंत्री आवास तथा आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास व पौधरोपण किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए सरकारी टेंडर में बाजार भाव से कम रेट तय करने के चलते होने वाली समस्याएं बतायीं। 
वहीं, ग्राम रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारियों ने मोती सिंह को पत्रकर देकर बकाया मानदेय जारी करने की मांग की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह, बीडीओ विजय जायसवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, प्रह्लाद गुप्ता, पवन सिंह, संतोष सिंह, शुभम जायसवाल, संजय पांडेय, सुधीर सिंह, संजय जायसवाल, सुभाष राम, आराधना त्रिपाठी, डॉ. जेपी दुबे, हैदर अली शास्त्री, अतुल कुमार सिंह, राकेश कुमार वर्मा, मंजू देवी, रीना कुमारी आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार