काशी विद्यापीठ स्थापना के शताब्दी वर्ष में ललित कला के विद्यार्थियों की अनूठीं कलाकृतियां


राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी मंगलवार को करेंगे शुभारंभ



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कला मेला, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखलाओं का भव्य उद्घाटन मंगलवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा। इस कला मेला में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तीनों परिसर के विद्यार्थी और संबंध कॉलेजों के ललित कला विभाग के विद्यार्थी अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित करेंगे।
प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की आकर्षक कलाकृतियां तो है ही इसके अलावा पूरा परिसर भिन्न-भिन्न प्रकार के सेल्फी प्वाइंट, क्राफ्टेड शिल्प से सजा हुआ है। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कथानक और फिल्मी चरित्रों तथा काल्पनिक दुनिया के आकृतियों से कला मेला परिसर को अत्यंत खूबसूरत रंग दिया है। ललित कला विभाग में स्थापना वर्ष की साध्यं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हैं। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते हुए नृत्य नाटिका, अभिनय, गायन-वादन आदि रंगारंग कार्यक्रम आयोजित है। 
इसी क्रम में 09 फरवरी से शुरू हुए रंगोली कार्यशाला के दूसरे दिन मुंबई से आए हुए रंगोली विशेषज्ञ उमेश पांचाल जी ने उद्घाटन सत्र में गांधी अध्ययन पीठ के प्रांगण में महात्मा गांधी का जीवन्त रंगोली चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रंगोली विशेषज्ञ रघुराज पांडे और शुचिता चापवेरकर के नेतृत्व में ललित कला के विद्यार्थियों तथा गंगापुर परिसर के विद्यार्थियों ने संपूर्ण विद्यापीठ परिसर को रंगोली चित्रों से सुसज्जित किया। राष्ट्रीय रंगोली चित्रकला कार्यशाला का समापन सत्र के साथ ही कला मेला का आयोजन प्रारंभ होगा। कुलपति प्रोफेसर टी एन सिंह की अध्यक्षता में कला मेला के तीनों दिवस की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार