काशी में मुख्यमंत्री बोले, सूबे में 90 लाख सूक्ष्म एवं मध्यम इकाइयां बढ़ रहीं आगे


एमएसएमई में हताशा का माहौल  योगी


आत्मनिर्भरता बढ़ाने में ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ की बनी है विशेष भूमिका

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में पहले सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र में हताशा का माहौल था। पारंपरिक उद्यम, कारीगरों एवं शिल्पियों की आर्थिक निर्भरता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने सन 2018 में एक जनपद-एक उत्पाद का अभिनव प्रयास आरंभ किया। वर्तमान में उसके उच्चस्तरीय अच्छे परिणाम आ रहे हैं। 90 लाख सूक्ष्म एवं मध्यम  इकाइयां आगे बढ़ रही हैं। 
बड़ालालपुर स्थित टीएफसी सभागार में सोमवार को ‘काशी एक-रूप अनेक’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए सीएम संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूबे में निर्यात व्यवस्था को मजबूत किया गया है। प्लास्टिक प्रतिबंधित होने पर दोना-पत्ता बनाने का के लिए सोलर, इलेक्ट्रिक और मैन्यूअल मशीन की व्यवस्था की गयी है। एमएसएमई के तहत पारंपरिक उद्योगों को आर्थिक स्वावलंबन के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। पांच लाख युवाओं ने एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) में रोजगार हासिल कर अपना उद्योग लगाया है। योगी ने कहा कि भारत को पांच ट्रिलियन यूएस डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश हर संभव प्रयास करेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार