कार की चपेट में आने से कंपाउंडर की मौत
इरफान हाशमी
हरहुआ। काजीसराय स्थित पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार कार के धक्के से (35) निजी अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ संबन्धित थाने में तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।
चोलापुर थाना क्षेत्र के मवैया गांव निवासी आनन्द उर्फ गोपाल काजीसराय स्थित एक निजी अस्पताल में कम्पाउण्डर था। सोमवार की शाम पांच बजे काजीसराय स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने गया था। वापसी में पैदल रोड पार करते वक्त तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया गया। गंभीर अवस्था में उसे काजीसराय स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया यहां हालत गंभीर होता देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।