कानून के अन्तर्गत समस्या का समाधान कराता है प्राधिकरण



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। किसी भी प्रकार की समस्या जिसका निपटारा कानून के अन्तर्गत होना चाहिए। उस समस्या के निस्तारण के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहयोग किया जाता है। 
उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने शुक्रवार को  बेल्थरारोड तहसील के प्राइमरी पाठशाला बेल्थरा बाजार में कही। वे प्राधिकरण की ओर से भारतीय संविधान की प्रस्तावना, नागरिकों के मूल कर्तव्यों को लेकर लगाये गये जागरूकता शिविर में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि यदि किसी मामले निस्तारण को लेकर के समझ में नही आ रहा है तो आप एक प्रार्थना पत्र प्राधिकरण को या तहसीलदार के माध्यम से दे सकते है। आपकी समस्या के समाधान में प्राधिकरण आपका सहयोग करेगा। आपके प्रार्थना पत्र को समाधान के लिये सम्बधित विभाग को भेज दिया जाएगा। लोगों को जागरूक करते हुए श्रीमती वर्मा ने कहा कि दहेज लेना और देना दोनों अपराध है। इससे बचना चाहिये।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार