जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम के सील का किया मुआयना




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पहड़िया मंडी परिसर स्थित ईवीएम और वीवीपैट के अस्थायी स्ट्रांग रूम तथा वेयर हाउस का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सील्ड स्ट्रांग रूम के सील और तालों का जायजा लिया। मौके पर सभी सील व ताले सुरक्षित पाये गये। डीएम ने निरीक्षण करते हुए वहां तैनात सुरक्षा गारद को सजग और सतर्क करने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल को भी देखा और सभी काउंटिंग हॉल के विषय में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय से जानकारी ली।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा