जेट्रोफा बीज खाने से प्राथमिक विद्यालय के एक दर्जन बच्चे बीमार, अध्यापकों के फूले हाथ-पैर, सभी बच्चे अस्पताल में भर्ती


लगातार दूसरे दिन जनपद के प्राथमिक विद्यालय में घटी घटना

जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में रोज नये-नये कारनामे सामने आते रहते है। अभी सोमवार को मासूम बच्ची के कढ़ाई में गिरने से हुई मौत के बाद आज एक और प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही से लगभग एक दर्जन बच्चे बिमार पड़ गए। जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए 11 बच्चे जेट्रोफा का बीज खाने से बीमार हो गए। आनन-फानन में स्कूल के बच्चों को मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है। 
मंगलवार की सुबह सभी बच्चे अपने घर से स्कूल पढने के लिए निकले थे।  इस दौरान स्कूल के किनारे स्थित जेट्रोफा का बीज को बादाम समझकर सभी बच्चों ने खा लिया। स्कूल जाने के बाद एक के बाद एक बच्चे उल्टी करके बीमार होने लगे। आनन-फानन में स्कूल के अध्यापक ने बच्चों को मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां सभी बच्चे खतरे के बाहर बताये जा रहे है। 
बीमार बच्चों में गुलसन पुत्र पप्पू (8), संजिना पुत्री मुन्नू (9), शहजाद पुत्र गुड्डू (9), एजाद पुत्र मुन्नू (8), आसिफ पुत्र मुस्लिम (7), इरसाद पुत्र गुड्डू (5), गुलाम पुत्र चांद बाबू (7), अली हुसैन पुत्र पप्पू (4), रोहन पुत्र मुबारक (7), समा पुत्री गुड्डन (8), हसरत पुत्र बोथल (6), सबनम पप्पू (6) बीमार हो गए। बीमार बच्चों के परिजनों का कहना था कि उन्हें घटना की जानकारी एक बजे स्कूल के अध्यापकों के द्वारा दिया गया।
स्कूल के अध्यापकों के द्वारा बताया गया कि सभी बच्चे स्कूल जाते समय जेट्रोफा का फल खाये हुए थे। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद हम लोगों को इसकी जानकारी दी गई। घटना की जानकारी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चे पर जानकारी लिया। वहीं बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को निर्देशित किया।
2 दिन में सरकारी स्कूलों में घटित हुई दो घटना
मड़िहान क्षेत्र के रामपुर अतरी प्राथमिक विद्यालय में सब्जी के भगौने में गिरकर बच्ची की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि जसोवर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जेट्रोफा का फल खाने से 11 बच्चे बीमार हो गए। इस घटना के बाद एक बार फिर से स्कूल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है। स्कूल के अध्यापक अस्पताल भी किसी भी प्रकार की जानकारी न देने की नसीहत परिजन को देते हुए नजर आये। इससे साफ जाहिर होता है कि स्कूल प्रशासन ने लापरवाही बरती है। आखिरकार गरीब बच्चों की जिंदगी के साथ इस तरह का खिलवाड़ कब तक किया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार