जीएसटी विभाग के ऑफिस में राज्यमंत्री ने मारा छापा, अनुपस्थित मिले अधिकारी


जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के साथ किये जा रहे उत्पीड़न एवं टैक्स बार एसोसिएशन के शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बलिया के जीएसटी ऑफिस पर औचक छापा मारा। छापे के दौरान कोई भी अधिकारी अपने कक्ष में मौजूद नहीं था, जिससे राज्यमंत्री भड़क गए। विभाग के डिप्टी कमिश्नर धवल प्रकाश से कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन डिप्टी कमिश्नर द्वारा फोन नहीं उठाया गया।



इस दौरान वहां मौजूद व्यापारियों ने विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराया। साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यमंत्री से बार एसोसिएसन के चेम्बर जीएसटी विभाग में हो रहे उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराया। राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल में विषय को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी का स्पष्ट निर्देश है कि चाहे जितना भी बड़ा अधिकारी हो, प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के लिए कोई जगह नहीं हैं। जिले में कोई भी भ्रष्ट अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा, शिकायत की जांच करा कर दोषी सभी अधिकारियों को दंडित किया जायेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार