“जनसंदेश टाइम्स“ बनेगी जनता की आवाज, शानदार समारोह में जनसंदेश के वेब पोर्टल का हुआ शुभारंभ


वक्ता बोले, खबरों की तह तक जाकर जनता के दिल में उतरती है जनसंदेश


सरहानीय योगदान करने वाले रिपोर्टर व जिला प्रभारी हुए सम्मानित

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। गुणवत्तापूर्ण खबरों को जनता के समक्ष रखने तथा गरीब-मजलूमों की लड़ाई को सरकार तक पहुंचाने में जनसंदेश ने हमेशा एक क्रांतिकारी के रूप में काम किया है। हमेशा से जनता की आवाज बनने वाले जनसंदेश ने कभी भी खबरों से समझौता नहीं किया। चाहे परिस्थितियां कैसी भी रही। यह बातें जनसंदेश के वेब पोर्टल लांचिग समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहीं। 



वक्ताओं ने कहा कि खबरों की तह तक जाकर जनता की दिल में उतरने वाले इस समाचार पत्र ने कम समय में अपनी एक अलग पहचान कायम की है, जिसमें निश्चित रूप से जनसंदेश की टीम का पूरा योगदान है। पूरा विश्वास है कि जनसंदेश ने आगे भी सफलता के नये आयाम गढ़ते हुए गरीब-मजलूमों और असहाय वर्ग की आवाज बनने का काम करेगा।



वक्ताओं ने कहा कि आज जितनी तेजी से समय बदल रहा है, वैसे समय में समाचार को जनता तक पहुंचाने तथा उन्हें पल-पल की खबरों से अपडेट कराने में वेब पोर्टल अहम भूमिका निभा रहे है। ऐसे समय में जनसंदेश वेब पोर्टल आने वाले समय में इस विधा में एक मिल का पत्थर साबित होगा, क्योंकि जनसंदेश की खबरों में जिस प्रकार के कंटेंट होते है, उससे जनता अपना जुड़ाव महसूस करती है। 



कार्यक्रम में ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी बलिया के चेयरमैन ज्योति स्वरूप पाण्डेय, वेंकटेंश हुडई जौनपुर के अधिष्ठाता मनोज कुमार व नवलेखा गूगल प्रभारी अनय शुक्ला ने जनसंदेश टाइम्स के वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। इस मौके पर सराहनीय योगदान करने वाले रिपोर्टरों के साथ ही विभिन्न जनपदों के प्रभारियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो. एसएस कुशवाहा व संचालन सिटी इंचार्ज जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार