जनसंदेश की खबर ने खोली जिम्मेदारों की आंखे, पंचायत भवन से ससम्मान उतारा गया तिरंगा


26 जनवरी पर फहराया गया तिरंगा अब तक पंचायत भवन से नहीं उतरवाया

जनसंदेश न्यूज़
हरहुआ। विकास खण्ड के सिंहापुर में पंचायत भवन पर 26 जनवरी को सुबह बडे ही शान से फहराया गया तिरंगा छह दिन बीत जाने के बाद भी नही उतारा गया। एक तरफ जहां वीर जवान सैनिक तिरंगे को अपना कफन बना लेते है, वहीं दूसरी तरफ ग्राम सभा सिंहापुर में तिरंगे के अपमान का जीता जागता उदाहरण पेश हुआ। लगभग एक सप्ताह बीतने को आएं लेकिन ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी कुमार अवनीश तिरंगे को उतरवाना मुनासिब नहीं समझे। जिसके बाद जनसंदेश ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसपर सचिव ने तिरंगे को उतरवाया।
बता दें कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज को सुबह ध्वाजारोहण के उपरांत सुर्यास्त होने से पहले उतार लिया जाना चाहिए। लेकिन सिंहापुर गांव में छह दिनों तक लगातार तिरंगा यूं ही लगा रहा। जिसमें जिम्मेदार लोगों ने सरेआम तिरंगे का अपमान किया। 
जिसके बाद जनसंदेश ने इस खबर को प्रमुखता पूर्वक प्रकाशित किया और जिम्मेदारों की आंख खोलने का काम किया। जनसंदेश में छपी खबर से जागे प्रधान ने शनिवार को पंचायत भवन पर फहर रहे तिरंगे को ससम्मान उतार लिया गया। 
बता दें कि तिरंगे के सम्मान को लेकर ग्राम प्रधान को काफी लापरवाह नजर आएं। उन्हें यह भी पता नहीं कि तिरंगा लगाते ही क्यो हैं और तो और सिंहापुर की प्रधान सीमा सिंह है, लेकिन पंचायत भवन पर आज भी प्रधान असर्फी देवी लिखा हुआ है। जिनका देहांत हुए सालों बीत गया। लेकिन पंचायत भवन पर स्वर्गीय प्रधान का नाम आज भी अंकित है। लेकिन उसको हटवाना भी ग्राम सभा सचिव मुनासिब नही समझे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार