जनसंदेश की खबर का असर, पार्क में बंद पशुओं के लिए यहां बनेगा गोवंश आश्रय केंद्र


ब्लाक के एडीओ सहकारिता ने पहुंचे, पार्क में बंद पशुओं को कराया मुक्त


गांव में आश्रय स्थल के लिए लेखपाल को दिया भूमि चिह्नांकन का निर्देश



जनसंदेश न्यूज
चिरईगांव। जाल्हूपुर के अंबेडकर पार्क में बीते गुरुवार की शाम कैद किये गये छुट्टा गोवंशों को मुक्त कराने के लिए शुक्रवार की सुबह विकास खंड के एडीओ सहकारिता रजनीश कुमार पांडेय पहुंचे। उन्होंने किसानों का आक्रोश देखते हुए गांव में जल्द से जल्द गोवंश आश्रय केंद्र स्थापित करने का भरोसा दिया। साथ ही लेखपाल को दो दिन के भीतर सेंटर के लिए जमीन चिह्नित करने को कहा।
चिरईगांव ब्लाक के जाल्हूपुर के किसानों ने बीते गुरुवार की शाम छुट्टा पशुओं को गांव के अंबेडकर पार्क में बंद कर मुख्यद्वार पर ताला जड़ते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। यह समाचार ‘जनसंदेश टाइम्स’ के शुक्रवार के अंक में प्रकाशित होने पर खंड विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लिया। ब्लाक के बाहर होने के बावजूद उन्होंने मैसेज कर श्री पांडेय को मौके पर भेजा। सुबह नौ बजे श्री पांडेय ग्राम सचिव सहित आधा दर्जन कर्मचारियों को लेकर जाल्हूपुर पहुंचे।
मौके पर आवारा पशुओं के बारे में किसानों की शिकायत बात सुनकर आश्वस्त किया कि जल्द ही गांव में गोवंश आश्रय केंद्र बनेगा। सो, पार्क में कैद पशुओं को मुक्त कर दिया जाय। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक श्री मलिक नहीं आयेंगे इन छुट्टा पशुओं को गेट से बाहर नहीं आने देंगे। तब श्री पांडेय ने किसानों को बताया कि बीडीओ शहर से बाहर हैं। इसीलिए उन्होंने मुझे यहां भेजा है।श्री पांडेय ने लेखपाल को आश्रय केंद्र से लिए शीघ्र भूमि चिह्नित करने को कहा।
इस पर किसान शांत हुए और पार्क का गेट खोल दिया। बीते शाम से कैद वह आवारा पशु मुक्त होते ही सामने खड़ी फसलों पर टूट पड़ीं। किसानों से लाठी लेकर उन्हें खेतों से बाहर किया और फसल की निगरानी में जुट गये। मौके पर रामनिवास, बंगा, लालू यादव, लालचंद राम, हरिद्वार, शेरू, मुलायम, धर्मेद्र, अशोक, रामचंद्र राम, होरी सहित दर्जनों किसान थे।
धौरहरा में छुट्टा पशु कैद
चौबेपुर। स्थानीय क्षेत्र के धौरहरा में किसानों ने शुक्रवार को दर्जनों छुट्टा पशुओं को एक खाली परिसर में बंद कर चारा-पानी का इंतजाम किया। गांव के निवासी एवं राष्ट्रीय लोकदल के नेता हवलदार यादव ने बताया इस बारे में डीएम को जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी से मांग की गयी है कि इन आवारा पशुओं की समस्या से शीघ्र छुटकारा दिलाएं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार