जम्मू-कश्मीर में तैनात बीएसएफ जवान ने खुद को मारी गोली, खबर मिलते ही शहीद के घर मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गोहका गांव निवासी जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में तैनात बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विजय बहादुर यादव (52) द्वारा तैनाती स्थल पर खुद को गोली मारकर जान देने की खबर जब घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना गुरुवार की सुबह करीब पौने नौ बजे की बताई जा रही है। हालांकि उसने क्यों खुद को गोली मारी वह किसी को समझ में नहीं आ रहा है। शव शुक्रवार की शाम तक गांव पहुंचने की बात कही जा रही है।
90वीं बटालियन के सेना अधिकारी विजय बहादुर यादव कराल कृष्णा बार्डर पोस्ट पर तैनात थे। यह पोस्ट अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। परिवारवालों ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उन्होंने खुद को गोली क्यों मारी। वहीं दूसरी ओर पत्नी जड़ावती का रो-रोकर बुरा हाल है। उक्त जवान के तीन बच्चे विनोद, प्रियंका व विकास एक ही दिन पैदा हुए थे। 
परिजनों ने बताया कि 28 फरवरी को उन्हें घर आना था। मां शांति देवी को तो मानो काठ मार गया है। जब कुछ होश आ रहा है तो बस यही दोहरा रही हैं कि मेरा बेटा बुजदिल नहीं था, वह बार्डर पर शहीद हुआ है। हालांकि अभी तक जवान के घर पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। मृत जवान के पिता राम प्रसाद यादव पेशे से किसान थे। उनकी कुछ वर्ष पहले ही मौत हो गयी। मां शांति देवी गृहणी हैं। एक बेटा विनोद ग्वालियर से बीटेक कर रहा है। दूसरा विकास इलाहाबाद में रहकर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। बेटी प्रियंका घर पर रहकर पढ़ाई कर रही है। छोटा भाई हंस राज यादव मुंबई में रहता है। घटना को लेकर पूरे दिन घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही। लोग परिजनों को सांत्वना देते रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार