जमीनी विवाद को लेकर सड़क पर लेट गई महिला, पुलिस के हाथ-पांव फूले, समझा कर जाम कराया समाप्त



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज/इलाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के मेवालाल की बगिया तिराहे के समीप जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को महिलाओं ने सड़क पर तख्त को रखकर जाम लगा दिए। जिससे दोनों ओर से यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए सड़क जाम को खुलवाया। 
जानकारी के मुताबिक मेवालाल की बगिया तिराहे के समीप बीते कुछ महीनों से दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद चला आ रहा है। कई बार पंचायत तक हो चुके हैं, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया है। बुधवार को एक बार फिर एक पक्ष से जुड़ी कुछ महिलाएं परिवार समेत उस जमीन पर बने खंडहरनुमा मकान में अपना हक बताते हुए दाखिल हो गई। जब दूसरे पक्ष के लोगों को पता चला तो वहां पर पहुंचे और विरोध करने लगे। 
मामला नैनी कोतवाली पर पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने जमीन की खरीददारी के कागजात पुलिस को दिखाया, लेकिन महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह जमीन के कुछ हिस्सों को किराए पर दिए थे और किसी को बेचे नहीं थे। कागजात के आधार पर पुलिस ने उक्त खंडहरनुमा मकान में दाखिल महिलाओं को बाहर जाने के लिए कह दिया, महिलाएं किसी भी कीमत पर उक्त खंडहरनुमा मकान से वह बाहर जाने के लिए तैयार नहीं हुई। शाम को विवाद बढ़ने पर महिलाएं उसी मकान के बाहर परिवार समेत बैठ गई। 
वहीं दूसरे पक्ष से कुछ वकील भी पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक पक्ष को पकड़ कर नैनी कोतवाली उठा लाए। जिससे नाराज होकर एक वृद्ध महिला सड़क पर लेट गई। जिससे वहां पर हंगामा मच गया और महिलाओं ने सड़क पर तखत रखकर जाम लगा दिए। लगभग आधे घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बैकफुट पर आते हुए सड़क जाम पर बैठी महिलाओं को समझा-बुझाकर उक्त खंडहरनुमा मकान में जब जाने के लिए कहा तो महिलाओं ने सड़क जाम को खोल दिया। तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली और यातायात बहाल हो पाया। वहीं सूचना मिलने पर करछना क्षेत्राधिकारी सच्चिदानंद भी पहुंचे और मातहतों से उक्त प्रकरण के बारें संबंधित पुलिस से जानकारी ली।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार